Akshardham Mandir In America: अमरीका में भव्य समारोह के बीच स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर का ‘लोकार्पण’
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 07:07 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (पुनीत): अमरीका के न्यू जर्सी राज्य के रॉबिन्स विल में हजारों भक्तों की उपस्थिति में भव्य समारोह के बीच स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर का लोकार्पण हुआ। विश्व की प्रमुख सनातनी हिंदू संस्था बी.ए.पी.एस. स्वामी नारायण द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है व इस मंदिर को पश्चिम विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होने का गौरव मिला है।
संस्था के प्रमुख एवं वर्तमान गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज द्वारा इस पवित्र मंदिर का उद्घाटन व लोकार्पण किया गया। अक्षरधाम मंदिर के वक्ताओं ने बताया कि परम पूज्य महंत स्वामी महाराज अमरीका में हुए समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित हुए व समाज कल्याण की प्रार्थना की। मंदिर में आने वाले सभी लोग अपने जीवन में परम शांति और आनंद का अनुभव करें, ऐसी हमारी कामना है।
संस्था के पूर्व आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर का निर्माण कार्य 2011 में शुरू हुआ था। मंदिर के मुख्य स्थान पर भगवान स्वामी नारायण विराजित हैं तथा अन्य 13 खंडों में विभिन्न हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित हैं।
मंदिर निर्माण की कारीगरी और नक्काशी से इसकी भव्यता देखते ही बनती है। मंदिर को भारतीय कारीगरों द्वारा तराशा गया है और अमरीका में इस मंदिर के निर्माण में 12500 से अधिक भक्तों और वालंटियरों ने दिन-रात सेवा की है।
मंदिर के वक्ताओं ने बताया कि सांस्कृतिक और वास्तुकला के प्रति उत्साही टूरिस्टों के लिए अक्षरधाम मंदिर बेहद खास रहने वाला है। भव्यता और सुंदरता आकर्षण का केंद्र रहेंगी। हिंदू धर्म के इतिहास, मूल शिक्षाओं और सार्वभौमिक मूल्यों को बताती जानकारियां अक्षरधाम के निर्माण की उल्लेखनीय यात्रा संबंध में रोशनी डालेंगी।