Adhik Maas: पुरुषोत्तम मास में करें तुलसी से जुड़ा ये उपाय, भगवान विष्णु संग मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 09:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Adhik Maas 2023: जैसा कि आप सब को पता है कि 18 जुलाई से अधिक मास का शुभ आरंभ हो चुका है और ये 16 अगस्त तक चलेगा। इस समय में भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। वैसे तो इस दौरान शुभ कामों की मनाही होती है लेकिन शास्त्रों के अनुसार कुछ खास उपाय करने से भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है। पुरुषोत्तम मास में तुलसी की पूजा करना बहुत शुभकारी माना जाता है। नियमित तुलसी की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। तो आइए ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जानते हैं कि अधिक मास के समय तुलसी के कौन से उपाय करने से धन-वैभव की प्राप्ति होती है-

PunjabKesari Adhik Maas

Must do these remedies related to Tulsi in more months अधिक मास में जरूर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय
अधिक मास में प्रतिदिन स्नान के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और सेवा करें लेकिन ध्यान रहे कि रविवार और एकादशी के दिन जल न चढ़ाएं।

जल चढ़ाते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें।

शाम को नियमित रूप से तुलसी के आगे घी का दीपक जलाना बहुत प्रभावशाली होता है। जिस घर में संध्या समय तुलसी पर दीपदान किया जाता है। वहां से दरिद्रता सदा के लिए दूर भागती है और मां लक्ष्मी का बसेरा बना रहता है। प्रतिदिन ऐसा करें और ये आरती भी बोलें:

PunjabKesari Adhik Maas

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धन तुलसी पूरण तप कीनो,
शालिग्राम बनी पटरानी ।
जाके पत्र मंजरी कोमल,
श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥

धूप-दीप-नवैद्य आरती,
पुष्पन की वर्षा बरसानी ।
छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,
बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥

सभी सखी मैया तेरो यश गावें,
भक्तिदान दीजै महारानी ।
नमो-नमो तुलसी महारानी,
तुलसी महारानी नमो-नमो ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

वैसे तो हर रोज भगवान विष्णु को भोग लगाते समय तुलसी दल का उपयोग करना चाहिए लेकिन रोज ऐसा नहीं कर सकते तो पुरुषोत्तम मास में तुलसी दल का जरूर इस्तेमाल करें।

तुलसी पूजन के बाद उनकी परिक्रमा जरूर करें और मन ही मन अपनी कामना को दोहराएं।

अधिक मास में तुलसी के पौधे को लाल रंग की चुनरी जरूर चढ़ाएं।

धन से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए तुलसी के पत्ते को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अपने धन स्थान पर रख दें।

PunjabKesari Adhik Maas

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News