Chanakya Niti: इन पर करेंगे आंखब बंद करके भरोसा तो हो सकता है आपकी जान को खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 06:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कुछ लोगों की आदत होती है वो हर किसी पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं। इसी के चलते कई लोग अपना जीवन बर्बाद हो जाता है। तो ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति के लिए ये जानना बहुत ज़रूरी होता है कि किस पर विश्वास करना चाहिए और किसी पर नहीं। इससे पहले कि आप सोचने लगे कि आखिर ये कैसे पता किया जाए तो आपको बता दें ये पता करने का तरीका है आचार्य चाणक्य के पास। जी हां, आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में विस्तारपूर्वक बताया है कि व्यक्ति को किन लोगों पर भरोसा करने से पहले सोच-विचार करना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इन लोगों पर भरोसा करता है तो उनका जीवन तबाही की कगार पर पहुंचा जाता है।
PunjabKesari, Chanakya Niti, Acharya Chanakya, Chanakya Shaloka, Chanakya Niti Sutra, Chanakya Niti in hindi, Trust, Blind Trust, Chanakya Shaloka in hindi

आइए अधिक देर न करते हुए आपको बताते हैं आपको बताते हैं चाणक्य द्वारा उस श्लोक के बारे में जिसमें उन्होंने बताया है कि कौन-कौन किसी भी प्रकार के भरोसे के लायक नहीं होते। 

चाणक्य नीति श्लोक-
नदीनां शस्त्रपाणीनां नखीनां श्रृंगीणां तथा। 
विश्वासो नैव कर्तव्य: स्त्रीषु राजकुलेषु च।। 

चाणक्य कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को कभी भी नदियों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ये कहने का कारण आचार्य बताते हैं कि नदियों के बहाव को समझ पाना आज तक किसी के लिए संभव नहीं हो पाया है। सामान्य वेग से चलने वाली नदी कब अपनी तेज गति पकड़कर किसी को भी अपने साथ बहाकर ले जाए, इसका अंदाजा लगा पाना भी प्रत्येक व्यक्ति के लिए मुश्किल होता है।

जो लोग कोई शस्त्र धारण किए हुए हों, ऐसे लोगों पर भी अधिक विश्वास करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। चाणक्य कहते हैं ऐसे लोगों को अपने जीवन में रखने से हम खुद खतरे को अपनी तरफ़ खींचते हैं। क्योंकि ऐसे लोग कभी भी अपने क्रोध के वश में आकर अपने शस्त्र से सामने वाले पर हमला कर देते हैं। 
PunjabKesari, Chanakya Niti, Acharya Chanakya, Chanakya Shaloka, Chanakya Niti Sutra, Chanakya Niti in hindi, Trust, Blind Trust, Chanakya Shaloka in hindi
चाणक्य कहते हैं जानवरों से प्यार करना तो गलत नहीं मगर सींग या नुकीले नाखून वाले जानवरों पर भरोसा करना किसी मूर्खता से कम नहीं होता। ये जानवर कभी भी अपने आपे से बाहर आकर अपने ही मालिक पर हमला कर सकते हैं, जिससे जान जाने का खतरा अधिक बढ़ता है। 


इन सब के अतिरिक्त आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक में कहा है कि बुरे स्वभाव की महिलाओं पर भी भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि ये हर हालत में केवल अपना स्वार्थ देखती हैं। बल्कि खुद के फायदे के लिए ये कभी-कभी सामने वाले को मूर्ख बनाने में भी पीछे नहीं हटती। 
PunjabKesari, Chanakya Niti, Acharya Chanakya, Chanakya Shaloka, Chanakya Niti Sutra, Chanakya Niti in hindi, Trust, Blind Trust, Chanakya Shaloka in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News