Abu Dhabi Temple: अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर 1 मार्च को श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 07:24 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अबू धाबी (ए.एन.आई.): अबू धाबी में बना पहला हिंदू मंदिर एक मार्च से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में इस मंदिर का उद्घाटन किया था। मंदिर के प्रवक्ता ने कहा, ‘मंदिर एक मार्च से सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। प्रत्येक सोमवार को मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा।”
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बी.ए.पी.एस.) द्वारा निर्मित मंदिर दुबई-अबूधाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।