आपका राशिफल: 26 फरवरी, 2020

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 09:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तारीख 26 दिन बुधवार फाल्गुन माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार नक्षत्र उत्तर भाद्रपद व चंद्रमा मीन राशि पर रहेंगे। कहते हैं कि आज के दिन भगवान गणेश जी की पूजा का विधान होता है। इस दिन इन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग लड्डूओं का भोग इन्हें लगाते हैं। इसके साथ ही शास्त्रों में बताया गया है कि दुर्वा चढ़ाने से इंसान के सारे दुख भगवान गणेश हर लेते हैं। अपना राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 
Follow us on Twitter
PunjabKesari
ऋतु वसंत
अयन उत्तरायण
राहुकाल 12.36 pm से 02.01 pm तक
दिशाशूल उत्तर

Follow us on Instagram

गणेश जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल तरीका है हर दिन सुबह स्नान पूजा करके गणेश जी को गिन कर पांच दूर्वा यानी हरी घास अर्पित करें। दुर्वा गणेश जी के मस्तक पर रखना चाहिए। चरणों में दुर्वा नहीं रखें।
PunjabKesari
शास्त्रों में के अनुसार शमी ही एक मात्रा पौधा है जिसकी पूजा से गणेश जी और शनि दोनों प्रसन्न होते हैं। ऐसे माना जाता है कि भगवान श्री रमा ने भी रावण पर विजय पाने के लिए शमी की पूजा की थी।

शमी गणेश जी को अत्यंत प्रिय है। शमी के कुछ पत्ते नियमित गणेश जी को अर्पित करें तो घर में धन एवं सुख की वृद्घि होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News