ये 18 मंत्र दिला सकते हैं इस देवी की अपार कृपा, एक बार ज़रूर देखें अपनाकर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 05:46 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कहते हैं कि धन की देवी लक्ष्मी जो को प्रसन्न करना बहुत ही सरल है। अगर जन्म कुंडली में शुक्र अपनी दशा में अशुभ फल दे रहा हो या किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो किसी भी मंदिर में जाकर गाय का शुद्ध घी दान में दें और शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के इन 18 पुत्रों का नाम लें। बता दें कि हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार भगवती लक्ष्मी के 18 पुत्र माने जाते हैं। माना जाता है कि जो भी इन मंत्रों का जाप करने से हर मनचाही इच्छा पूरी होती है।
PunjabKesari, devi lakshmi, देवी लक्ष्मी
ॐ देवसखाय नम:
ॐ चिक्लीताय नम:
ॐ आनंदाय नम:
ॐ कर्दमाय नम:
ॐ श्रीप्रदाय नम:
ॐ जातवेदाय नम:
ॐ अनुरागाय नम:
ॐ संवादाय नम:
ॐ विजयाय नम:,
ॐ वल्लभाय नम:
ॐ मदाय नम:
ॐ हर्षाय नम:,
ॐ बलाय नम:
ॐ तेजसे नम:
ॐ दमकाय नम:
ॐ सलिलाय नम:
ॐ गुग्गुलाय नम:
ॐ कुरूंटकाय नम:

PunjabKesari, कुंडली, Horoscope
देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए व अपनी कुंडली के दोषों से मुक्ति पाने के लिए ज़रूर करें उपरोक्त मंत्रों का जाप। इसके अलावा किसी भी प्रकार की बाधा होने पर आर्थिक व्यवस्था बिगड़ जाए तो और प्रयत्न असफल हो रहे हों। तब नियम के साथ किए गए प्रयोग से आपके धन लाभ के रास्ते सुलभ हो सकते हैं। इसके लिए उपयुक्त दिन शनिवार और उपयुक्त समय सायंकाल है, जब सूर्य अस्त होने को हो। उड़द की दाल के दो साबुत बड़े लें और उन पर थोड़ा-थोड़ा दही लगा लें तथा थोड़ा-सा सिंदूर दोनों बड़ों पर लगाएं। फिर इन बड़ों को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं। घर आकर हाथ-पैर धो लें। ऐसा 21 दिन तक नियमपूर्वक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News