16 Kalas of Lord Krishna: भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं का रहस्य

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 09:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
16 Kalas of Lord Krishna:
ये तो लगभग हर सनातन धर्म से संबंध रखने वाले व्यक्ति को मालुम है कि भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं से उत्पन्न हुए थे। ये 16 कलाएं कौन सी हैं और उनका आम व्यक्ति के जीवन के साथ क्या संबंध है ? आईए जानें- 
PunjabKesari What are the 16 Kalas of Lord Krishna, What are the secrets of Lord Krishna, What are 16 arts, 16 kalas of lord krishna in hindi, Secrets of lord krishna, What is special about Krishna, धर्मगुरु एच एस रावत, डॉ एच एस रावत  Dr H S Rawat 
भगवान श्री कृष्ण में मौजूद 16 कलाएं- प्राची दिग कला, दक्षिण दिग कला, प्रतीची दिग कला, उदीची दिग कला, पृथ्वी कला, अन्तरिक्ष कला, समुद्र कला, वायु कला, चन्द्र कला, सूर्य कला, विधुत कला, अग्नि कला, मन कला, चक्षु कला, घ्राण कला और श्रोत कला प्राची दिग कला को पूर्व दिशा भी कहते हैं। पूर्व दिशा का रहस्य क्या है ? यह दिशा बहुत ऊर्जात्मक क्यों है ? इस दिशा की पूरी जानकारी भगवान कृष्ण जानते थे।  

दक्षिण दिग कला को दक्षिण दिशा, प्रतीची दिग कला को पश्चिम दिशा और उदीची दिग कला को उत्तर दिशा कहते हैं। इन दिशाओं में क्या-क्या उपलब्ध है ? इन सभी दिशाओं के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रहस्य को भगवान श्री कृष्ण जानते थे ।

पृथ्वी कला – पृथ्वी में कहां मीठा पानी है और कहां कड़वा पानी है, कहां सोना और चांदी हैं और पृथ्वी के अंदर क्या-क्या खनिज लवण छिपा है तथा पृथ्वी कैसे बनी और पृथ्वी का आधार क्या है ? उन सभी रहस्यों को भगवान श्री कृष्ण जानते थे। 
PunjabKesari What are the 16 Kalas of Lord Krishna, What are the secrets of Lord Krishna, What are 16 arts, 16 kalas of lord krishna in hindi, Secrets of lord krishna, What is special about Krishna, धर्मगुरु एच एस रावत, डॉ एच एस रावत  Dr H S Rawat 
इसी प्रकार अंतरिक्ष क्या है? इसका वैज्ञानिक रहस्य क्या है ? अंतरिक्ष क्यों बना ? अंतरिक्ष में क्या-क्या उपलब्ध है ? समुद्र और वायु का रहस्य क्या है ? इतना विशाल समुद्र क्यों बना है ? वायु कैसे काम करती है और वायु कितने प्रकार की है ? समुद्र और वायु कला के वैज्ञानिक रहस्य क्या है ? जीवन पर इनके प्रभाव को भगवान श्री कृष्ण जानते थे ।  

चन्द्र कला, सूर्य कला, विधुत कला और अग्नि कला के वैज्ञानिक रहस्य क्या हैं ? चंद्रमा का जीवन के साथ संबंध क्या है ? चन्द्र लोक पर क्या-क्या है ? चंद्रमा की शीतलता का राज क्या है ? चंद्रमा जीवन कैसे देता है ?  सूर्य की आग का रहस्य क्या है ? सूर्य इतना प्रकाश कैसे देता है ? सूर्य को कौन चलाता है ? ये आसमान में कड़कती बिजली का वैज्ञानिक रहस्य क्या है ? और आग क्यों जलती है ? अग्नि तत्व क्यों बना ? अगर आग न होती तो जीवन कैसे चलता ? आग कितने प्रकार की है और जीवन के साथ क्या संबंध है ? इन सभी कलाओं को भगवान श्री कृष्ण जानते थे ।
PunjabKesari What are the 16 Kalas of Lord Krishna, What are the secrets of Lord Krishna, What are 16 arts, 16 kalas of lord krishna in hindi, Secrets of lord krishna, What is special about Krishna, धर्मगुरु एच एस रावत, डॉ एच एस रावत  Dr H S Rawat 
मन कला, चक्षु कला, घ्राण और श्रोत कला के शरीर के ऊपर क्या प्रभाव है ? मन क्या है ? कैसे काम करता है ? शरीर में मन कहां रहता है ? आंखे कैसी काम करती है ? कहां से मिलती है आंखो को रोशनी ? आंखो का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक रहस्य क्या है ? कैसे हम स्वाद को पहचानते हैं ?  स्वाद कितने प्रकार का है अगर स्वाद न होता तो क्या होता ? सूंघने का वैज्ञानिक रहस्य क्या है ? नाक क्यों बनी ? तथा शब्दों का विज्ञान क्या है ? शब्द कहां से आते हैं ? इन शब्दों को कौन बनाता है ? शब्द ही जीवन देते हैं शब्दों से जीवन कैसे चलता है ? इन सभी 16 कलाओं में मेरे भगवान श्री कृष्ण पारंगत थे। जो योगी इन 16 कलाओं के विज्ञान को जान लेता है वही योगी भगवान के द्वारा रचित इस ब्रह्मांड को और ब्रह्म ज्ञान को जान लेता है ।

धर्मगुरु एच एस रावत (सनातन धर्म चिंतक)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News