आपका राशिफलः 07 दिसंबर, 2019

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज तारीख 07 दिसंबर दिन शनिवार मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्रमा मेष राशि और रेवती नक्षत्र का योग है। शनिवार के दिन शविदेव की पूजा का विधान होता है। इसके साथ ही हनुमान जी की पूजा भी आज के दिन करने से व्यक्ति शनि की ढैय्या से बच सकता है। इस दिन शाम के समय किसी शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल अर्पण करने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं। साथ ही शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ भी व्यक्ति को करने से लाभ मिलता है। बता दें कि आज मध्यरात्रि 1 बजकर 28 मिनट पर पंचक समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें यहां। 
PunjabKesari
राहू काल- सुबह 09:00 से 10.30 बजे तक
शुभ दिशा- ईशान कोण
दिशा शूल- पूर्व
भद्रा- शाम 7:33 शुरू होगी
व्यातिपत योग- शाम 5:03 तक
PunjabKesari
बता दें कि पंचक लगने पर किसी भी मांगलिक काम को करने की मनाही होती है। अगर पंचक लग गया हो तो अगले 5 दिनों के पश्चात ही कोई शुभ कार्य प्रारंभ होता है। इस समय दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा, यम की दिशा मानी गई है। ज्योतिष की मानें तो पंचक के दौरान जब रेवती नक्षत्र चल रहा हो, उस समय घर की छत नहीं बनवानी चाहिए, इससे धन हानि और घर में क्लेश होता है। पंचक में चारपाई बनवाना भी अशुभ माना जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News