Snapdeal की इलेक्ट्रॉनिक्स बोनांजा सेल में इन Devices पर मिल रहा है भारी Discount

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2015 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनियां हर बार फेस्टिवल सीजन के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षण ऑफर प्रदान करती हैं। वहीं इस बार फ्लिप्कार्ट और अमेज़न की बम्पर छूट के बाद स्नैपडील पर आज से इलैक्ट्राॅनिक्स बोनांजा सेल शुरू होने जा रही है। स्नैपडील इलेक्ट्राॅनिक्स बोनाजा सेल में यूजर्स को पर्सनल डिवाइस, होम एप्लियंस और इलेक्ट्राॅनिक्स पर आकर्षण डिसकाउंट और आॅफर उपलब्ध होंगे।

स्नैपडील इलैक्ट्राॅनिक मंडे सेल को स्नैपडील ब्रांड एंबेसडर आमिर खान द्वारा ‘दिवाली दिल की डील वाली’ नाम से प्रमोट किया जा रहा है। वैसे हाल ही में अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट ने भी फेस्टिवल सीजन सेल की घोषणा की है जो कि 13 से 17 अक्तूबर को होगी। इस सेल का उपयोग एप्प और वेब दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। इसमें शाॅपिंग के लिए मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर्स के अलावा और बहुत कैटेगरी उपलब्ध होंगी।’ कंपनी का दावा है कि स्नैपडील इलेक्ट्रॉनिक्स बोनांजा सेल में उपभोक्ताओं को 60 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आगे हमने मोबाइल फोन पर मिलने वाले ऐसे 7 शानदार डील की जानकारी दी है।

Google Nexus 5 और Chromecast: 32,998 रुपए MRP वाला यह स्मार्टफोन इस सेल में 17,999 रुपए का दिया जा रहा है साथ ही 2,300 रुपए की कीमत वाला गूगल क्रोमकास्ट फ्री दिया जा रहा है। 

Xiaomi Mi 4i 16GB: जियोमी के इस फोन की असल कीमत 12,999 रुपए है पर आप फिलहाल स्नैपडील पर यह सिर्फ 9,999 रुपए में मिल रहा है। 

iPhone: iPhone 6 के 16GB वैरिएंट की कीमत पहले 50,000 रुपए थी, जिसे स्नैपडील के सेल में 36,999 रुपये में बेचा जा रहा है। iPhone 6 64GB वैरिएंट पहले 61,000 रुपए का था जो 45,499 रुपए में मिल रहा है।

Yu Unique: इस साल ही माइक्रोमैक्स ब्रांड यू ने यूनिक मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया था। फोन को 6,999 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन आज स्नैपडील पर यह 4,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन पर एचडीएफसी कार्ड के माध्यम से 5 फीसदी का कैशबैक आॅफर भी दिया जा रहा है। यू​ यूनिक के साथ कवर आॅप्शन भी है और आप कवर के साथ इसे 5,499 रुपए में ले सकते हैं।

Samsung Galaxy S 6 Edge 32 GB: इस साल शुरुआत में ही सैमसंग ने गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 ऐज को पेश किया था। भारतीय बाजार में गैलेक्सी एस6 को 61,000 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन आज यह फोन 47,899 रुपए में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी एस 6 ऐज कई रंगो में उपलब्ध है। वहीं फोन की खरीदारी पर ईएमआई और कैशबैक भी उपलब्ध है।

Ambrane 13000mAh पावर बैंक: आप पावर बैंक लेने की सोंच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. 13,000mAh का पावरबैंक महज 949 रुपए में ले सकते हैं।इस पावर बैंक की MRP 2,499 रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News