No Toll Tax on Two-Wheelers: दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की खबर का सरकार ने किया खंडन

punjabkesari.in Thursday, Jun 26, 2025 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली:   हाल ही में सोशल मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों (Two-Wheelers) पर भी टोल टैक्स वसूला जाएगा, जिससे वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। अब इस मुद्दे पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट रूप से इन खबरों को पूरी तरह अफवाह और भ्रामक करार दिया है।

गडकरी ने 26 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा, कुछ मीडिया हाउस यह झूठी खबर चला रहे हैं कि सरकार दोपहिया वाहनों से टोल वसूलने जा रही है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसा कोई निर्णय या प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। दोपहिया वाहनों को पहले की तरह ही टोल से पूरी तरह छूट जारी रहेगी।”

केंद्रीय मंत्री ने उन मीडिया संस्थानों की आलोचना की जिन्होंने इस प्रकार की खबरें बिना सत्यापन के प्रकाशित कीं। उन्होंने कहा कि ऐसी गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता न केवल भ्रम फैलाती है, बल्कि जनता को गुमराह भी करती है। इस तरह की भ्रामक और असत्यापित खबरों को फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता का हिस्सा नहीं है और मैं इसकी निंदा करता हूं।”

PunjabKesari

NHAI ने भी जारी किया खंडन
इस पूरे विवाद पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है। NHAI ने कहा: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर टोल लगाने की योजना बना रही है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। दोपहिया वाहनों पर टोल लगाने की कोई योजना नहीं है। यह पूरी तरह फेक न्यूज है।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News