Alert! 19-minute MMS video के लिंक पर क्लिक करना आपके जीवन की हो सकती खतरनाक गलती, सामने आई ये बड़ी सच्चाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर अचानक छाया “19 मिनट का वीडियो” ट्रेंड ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। लोग इस वायरल वीडियो को खोजने और देखने के लिए बेताब हैं। वीडियो की लंबाई 19 मिनट 34 सेकंड बताई जा रही है, जिसमें एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है। हालांकि, वीडियो की असली उत्पत्ति अभी भी अज्ञात है और यह एक रहस्य बना हुआ है।

साइबर अपराधियों की चाल
इंटरनेट पर वायरल वीडियो की खोज का फायदा उठाते हुए साइबर ठग ऐसे लिंक शेयर कर रहे हैं, जो लोगों को धोखा देकर उनकी जानकारी चुरा सकते हैं या उनसे पैसे ऐंठ सकते हैं। इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) पर कई नकली अकाउंट्स ऐसे मालवेयर लिंक साझा कर रहे हैं। यूजर्स को फुसलाकर लिंक क्लिक करवाना या वीडियो का पूरा संस्करण खरीदने का झांसा देना इनके शिकार बनता है।

कानून के अनुसार गंभीर मामला
ऐसा वीडियो साझा करना या फॉरवर्ड करना भारत में गैरकानूनी है। आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अश्लील सामग्री ऑनलाइन फैलाने पर तीन साल की जेल और 5 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। यदि वीडियो यौन कृत्यों से जुड़ा हो, तो धारा 67A लागू होती है, जिसमें पांच साल तक जेल और 10 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा, आईपीसी की धारा 292, 293 और 354C भी अश्लील सामग्री साझा करने को अपराध मानती हैं।

साइबर एक्सपर्ट्स की चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लिंक क्लिक करने से आपका डिवाइस मैलवेयर से संक्रमित हो सकता है या आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है। इसलिए इंटरनेट यूजर्स को किसी भी संदिग्ध लिंक से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

सावधानी जरूरी
इस वायरल वीडियो को देखने या फैलाने की कोशिश न करें। सोशल मीडिया पर अफवाहों और नकली लिंक से बचकर ही अपनी डिजिटल सुरक्षा बनाए रखी जा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News