इसी महीने के आखिर तक बिक सकता है Twitter! जानिए कौन है इसका खरीददार

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के बिकने की खबरें हैं। पहले खबर ती कि इसी साल के अंत में यह बिक जाएगा लेकिन अब खबर है कि इसी महीने के अंत तक ट्विटर को कोई दूसरी कंपनी खरीद लेगी। सूत्रों के मुताबिक इसी महीने के अंत में डील फाइनल हो जाएगी। ट्विटर ने अपने संभावित खरीदारों को 27 अक्तूबर तक डील फाइनल करने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर के संभावित खरीदार अमेरिकी इंटरटेनमेंट दिग्गज डिज्नी, टेक दिग्गज गूगल और सेल्फोर्स हैं, अगर यह डील होती है तो ट्विटर के 2013 की डील से सस्ती होगी। अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्फोर्स ट्विटर को खरीदने की रेस में सबसे आगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इसे खरीदकर ट्विटर डेटा को अपने बिजनेस बूस्ट करने के लिए यूज करेगी।

गूगल को भी ट्विटर का संभावित खरीदार माना जा रहा है क्योंकि फिलहाल गूगल सोशल मीडिया के मामले में ट्विटर के बाद से लगातार फ्लॉप है। ऐसे में इसके जरिए वो कुछ प्रयोग कर सकती है। हालांकि रीकोड के मुताबिक गूगल इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। याहू के पूर्व अंतरिम सीईओ रॉस लेविनसॉन ने कहा कि ट्विटर को किसी टेक्नॉलोजी दिग्गज की जरूरत है ताकि इसको आगे और भी बेहतर तरीके से चलाया जा सके। सीएनबीसी को उन्होंने बताया कि एप्पल इसके लिए सही कंपनी होगी और ट्विटर एप्पल के समस्या का समाधान भी बन सकती है क्योंकि इसके जरिए एप्पल यूजर के लिए न्यूज आधारित प्रोग्राम शुरू कर सकती है। यह तो महीने के आखिर में ही पता चलेगा कि ट्विटर को कौन-सी कंपनी खरीदेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News