रतन टाटा ने बेबी केयर प्लेटफार्म फस्र्टक्राई में निवेश किया

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2016 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने बेबी केयर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फस्र्टक्राई में निवेश किया है। इससे पहले वह विभिन्न स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं।  

 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा संस के मानद चेयरमैन एवं आईडीजी वेंचर्स इंडिया के वरिष्ठ सलाहकार रतन टाटा ने अपनी निजी क्षमता में ब्रेनबीस साल्यूशंस में निवेश किया है। 

 

ब्रेनबीस के पास फस्र्टक्राई डॉट कॉम का स्वामित्व है। वर्ष 2010 में परिचालन शुरू करने वाली फस्र्टक्राई के 20 लाख से अधिक ग्राहक हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News