मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने 2021-22 में 30,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया
punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 05:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 30,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, जो पिछले साल के कारोबार की तुलना में लगभग 35 फीसदी की अधिक है। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स चालू वित्त वर्ष के दौरान 45,000 करोड़ रुपए के कारोबार पर नजर गड़ाए हुए है। उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप उत्पाद, दुनिया भर में नए शोरूम खोलना, 'वन इंडिया, वन गोल्ड रेट' कार्यक्रम और 'उचित मूल्य नीति' ने कंपनी को इस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की।
कंपनी ने हाल ही में आयोजित अपने हितधारकों की वार्षिक आम बैठक के दौरान इन विवरणों का खुलासा किया। सभी लेन-देन में शत-प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित करने से भी ज्वैलरी रिटेलर को इस प्रतिष्ठित लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिली।
कंपनी ने पिछले साल 31 नए शोरूम खोले, जिससे उसे वैश्विक बाजार में अधिक ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिली। इसने नए साल 2022 के स्वागत के लिए जनवरी में दुनिया भर में 22 शोरूम खोलकर इतिहास रच दिया। वर्तमान में इसके 10 देशों में फैले 276 शोरूम के अलावा पांच देशों में 14 आभूषण बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं। कंपनी अपने संचालन वाले सभी देशों में एक प्रतिशत कर अनुपालन का पालन करती है। 2021-22 में कंपनी ने भारत में 520 करोड़ रुपए का ग्रॉस टैक्स चुकाया।