आईएलएंडएफएस समूह ने अपने ऋणदाताओं के 48,463 करोड़ रुपए चुकाए
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 03:15 PM (IST)
नई दिल्लीः कर्ज में डूबे आईएलएंडएफएस समूह ने सितंबर, 2025 तक अपने लेनदारों को 48,463 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष दायर नवीनतम स्थिति रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। यह भुगतान मार्च, 2025 तक चुकाए गए 45,281 करोड़ रुपए की तुलना में 7.02 प्रतिशत अधिक है।
आईएलएंडएफएस द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट के हलफनामे में कहा गया, "30 सितंबर 2025 तक आईएलएंडएफएस समूह द्वारा अपने ऋणदाताओं को कुल 48,463 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया गया है।" आईएलएंडएफएस ने कुल 99,355 करोड़ रुपए के ऋण में से 61,000 करोड़ रुपए चुकाने का लक्ष्य रखा है। 48,463 करोड़ रुपए के भुगतान के साथ, लक्षित 61,000 करोड़ रुपए के ऋण समाधान का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है।
