कॉरपोरेट गवर्नेंस में India Inc की प्रगति: IiAS रिपोर्ट
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्लीः इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (IiAS) द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार, भारत की कॉरपोरेट दुनिया (India Inc) ने कॉरपोरेट गवर्नेंस के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है। बीएसई 100 कंपनियों का औसत गवर्नेंस स्कोर 61 रहा, जो अच्छे स्तर पर माना जाता है। सर्वाधिक स्कोर 82 तक पहुंचा, जबकि सबसे कम स्कोर भी बढ़कर 50 हो गया।
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब किसी बीएसई 100 कंपनी को 'बेसिक' (सबसे निचले) गवर्नेंस स्तर की श्रेणी में नहीं रखा गया। लीडरशिप श्रेणी में आने वाली कंपनियों में शामिल हैं: एक्सिस बैंक, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मैरिको।
IiAS की प्रेसिडेंट और सीओओ हेतल दलाल ने कहा, "भले ही प्रवर्तक परिवारों के पास अब भी काफी हिस्सेदारी है लेकिन कॉरपोरेट भारत अब निवेशकों की प्रतिक्रिया को लेकर पहले से ज्यादा सजग और उत्तरदायी हो गया है। वह संवाद और वोटिंग के माध्यम से प्रतिक्रिया दे रहा है।"
अदिति कोठारी देसाई बनीं डीएसपी एसेट मैनेजर्स की चेयरपर्सन
डीएसपी एसेट मैनेजर्स ने शुक्रवार को अदिति कोठारी देसाई को कंपनी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया। वे अपने पिता हेमेंद्र कोठारी का स्थान लेंगी, जो 1996 में कंपनी की स्थापना के बाद से इसे नेतृत्व प्रदान कर रहे थे।
अदिति कोठारी देसाई को निवेश, बिक्री, मार्केटिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्रों में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनकी नियुक्ति को डीएसपी के भविष्य की रणनीतिक दिशा के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।