ग्लोबल बाजार में सुस्ती से सोना नरम

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 02:45 PM (IST)

जयपुरः ग्लोबल बाजार में सुस्ती से शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए प्रति दस ग्राम नरम हो गया। जबकि चांदी में 50 रुपए किग्रा का सुधार रहा। उधर कॉमेक्स में अप्रैल डिलीवरी सोना 0.11 फीसदी बढ़कर 1,246 डॉलर तथा मई डिलीवरी चांदी 0.26 फीसदी की तेजी से 17.60 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

जयपुरः चांदी (999) 41,650, चांदी रिफाइनरी 41,150 रुपए प्रति किलो। चांदी कलदार 68,000 रुपए प्रति सैकड़ा। सोना स्टैंडर्ड 29,150 रुपए, सोना जेवराती 27,800 रुपए प्रति 10 ग्राम।

उदयपुर: चांदीटंच 41,400 चांदी चौरसा 41,400 प्रति किग्रा। सोना नया (999)29,230 सोना (23 कैरेट) 28,580, सोना जेवराती (22 कैरेट) 27,480 रुपए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News