सोना 20 रुपए फिसलकर 29,800 पर पहुंचा, चांदी 150 रुपए टूटी

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2016 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए फिसलकर 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 150 रुपए टूटकर 40,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन में सोना हाजिर नौ डॉलर लुढ़ककर 1271.3 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3. डॉलर की गिरावट के साथ 1273 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में मजबूत आर्थिक आंकड़े आने से वहां फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ौतरी की उम्मीद मजबूत हुई है। इससे ब्याज के प्रति संवेदनशील पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अप्रैल में खुदरा महंगाई में तीन साल की सबसे बड़ी बढ़ौतरी दर्ज की गई। इससे अर्थव्यवस्था के गति पकडऩे के संकेत मिले हैं।

फेडरल रिजर्व पहले ही कह चुका है कि मुद्रास्फीति में बढ़ौतरी ही ब्याज दर में अगली बढ़ौतरी का सबसे बड़ा कारक होगा। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.26 डॉलर टूटकर 16.9 डॉलर प्रति प्रति औंस पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News