...तो इसलिए सोना गिर सकता है 20,500 रु तक

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2015 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्ली: आने वाले दिनों में देश में सोने का मूल्य 20,500 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे भी जा सकता है। इंडिया रेटिंग्स ने इस बात की आशंका जताई है कि इस साल के आखिर में अगर यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दर में बढ़ोतरी करता है तो सोने का रेट 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकता है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कीमती धातु की कीमत में ग्लोबल मार्केट में भी और गिरावट आ सकती है और यह 900-1,050 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अमेरिका में वास्तविक ब्याज दरों और सोने के मूल्य में कमोबेश उलटा संबंध रहा है, इसी प्रकार सोने के मूल्य और डॉलर इंडेक्स में भी नेगेटिव संबंध का इतिहास रहा है लेकिन कई अवसरों पर कुछ समय के लिए उनके बीच पॉजिटिव संबंध भी रहा है। सोने की मांग की बात की जाए तो दुनिया भर में सोने की जितनी मांग है उसकी आधी मांग अकेले भारत और चीन में है।

लेकिन इस बार इन दोनों देशों में सोने की खरीदारी के प्रति कोई खास रुझान नहीं दिख रहा है और खरीदारी की दर 2011-2012 के स्तर पर है। एजेंसी ने कहा कि लेकिन, 2015 के पहले क्वॉर्टर में चीन और भारत में सोने की मांग को लेकर कुछ असमानताएं पाई गईं। भारत में इसकी कन्जयूमर डिमांग 15 फीसदी वार्षिक के हिसाब से बढ़ी जबकि चीन में इसमें 8 फीसदी गिरावट आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News