TWITTER ने आर्मी में रही इंजीनियर को बनाया कंपनी का MD, यूजर्स बोले-''पहले बैन हटवाओ''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2016 - 12:20 PM (IST)

चीन: चीन में Twitter पर भले ही बैन हो लेकिन कंपनी वहां कोई भी बिजनेस करने का मौका छोड़ना नहीं चाहती। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लिए काम कर चुकी इंजीनियर कैथी चेन को टि्वटर ने चीन का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। कैथी को चाइनीज टेक इंडस्ट्री में 20 साल का एक्सपीरियंस है। हालांकि, इस नियुक्ति की टि्वटर पर काफी आलोचना हो रही है। यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं कि पहले चीन में टि्वटर पर से बैन हटवाओ।

चीन में ट्विटर बैन होने के बावजूद एक चाइनीज महिला को इसी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाए जाने और उनके चाइनीज आर्मी से लिंक्स को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। ट्विटर ने कैथी को चीन के अलावा हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ और ताइवान का भी हेड बनाया है। वहीं नियुक्ति के तुरंत बाद कैथी ने ट्वीट किया,  "सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया।" कैथी चीन में टि्वटर के लिए एडवर्टाइजर्स और बिजनेस पार्टनर ढूंढने का काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News