ईरान की तरह के परमाणु समझौते में दिलचस्पी नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2015 - 02:57 PM (IST)

बीजिंग: चीन में उत्तर कोरिया के दूत ने कहा है कि उनका देश ईरान की तरह के परमाणु निरस्त्रीकरण समझौते के प्रति इच्छुक नहीं है क्योंकि उत्तर कोरिया ‘‘परमाणु संपन्न’’ देश है।  

जी जाई रेयोंग ने संवाददाताओं से कहा कि इस महीने हुआ ईरानी परमाणु समझौता दीर्घ प्रयासों के जरिए पाई गई उपलब्धि है लेकिन उत्तर कोरिया ईरान से अलग है क्योंकि नाम और हकीकत दोनों में वह परमाणु हथियार संपन्न देश है।  

बीजिंग में उत्तर कोरियाई दूतावास में उन्होंने कहा, ‘‘एक-तरफा तौर पर हम अपने परमाणु हथियारों को नष्ट करने या इस पर रोक लगाने के मुद्दे पर इच्छुक नहीं हैं।’’  उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम क्षेत्रीय स्तर पर चिंता का बड़ा कारण है। उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता 2009 से ही रुकी हुई है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News