हवा में टिका हुआ है ये मंदिर, देखें अद्भूत तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2016 - 12:36 AM (IST)

बीजिंग: इस धरती पर करोडों मंदिर है। हर मंदिर की अलग ही मान्यता है। लेकिन इस मंदिरों में एक मंदिर भी ऐसा है जो हवा में खडा है। जी हां, आप शायद इस बात पर यकीन ना करें लेकिन यह सच है। उत्तरी चीन के केशानसी प्रांत में हंग पहाड़ी पर एक ऐसा मंदिर है जो हवा में टिका हुआ है। यह मंदिर जमीन के तल से 75 मीटर या 246 फुट ऊपर बनाया गया है।
 
यह चीन में अब तक सुरक्षित एकमात्रबौद्ध ताओ और कन्फ्युशियस धर्मों की मिश्रित शैली से बना अदभुत मंदिर है। इस मंदिर से निकटतम नगरताथोंगा है, जो इसके उत्तर-पश्चिम में 64.23 किमी दूर है। यह हवा में खडा मंदिर ऐतिहासिक स्थलों और मुख्य पर्यटक आकर्षणों में से एक है। बता दें, इस जगह को दुनिया की दस सबसे अजीब खतरनाक इमारतों में शामिल किया। हंग पहाड़ी के इतिहास के अनुसार मूल मन्दिर का निर्माण लियाओ नामक एक भिक्षु ने अकेले शुरू किया था। यह मंदिर 1600 वर्ष से भी अधिक पुराना है जिसका कई बार विस्तार और मरम्मत हो चुकी है।
 
मंदिर के ऊपर पहाड़ी चट्टान का एक विशाल टुकड़ा बाहर की ओर आगे बढ़ा हुआ है, जिसे देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे वह अभी मंदिर पर गिर जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News