सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन को लेकर ड्राफ्ट पॉलिसी नोटीफाइड

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 01:48 PM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : चंडीगढ़ में पहले पॉलीथिन को बैन कर दिया गया था, अब सभी तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक भी बैन कर दिए गए हैं। इस संबंध में प्रशासन ने वीरवार को ड्राफ्ट पॉलिसी नोटिफाइड करते हुए लोगों के सुझाव मांगे हैं। 

पॉलिसी के तहत सभी तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक को चंडीगढ़ में बैन किया जा रहा है। पॉलीथीन और प्लास्टिक के कई तरह के सामान पर पहले ही नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने चंडीगढ़ में इस्तेमाल किए जाने को लेकर बैन लगा दिया था। अब प्रशासन की नई पॉलिसी के तहत पॉलीथीन और बाकी सभी तरह के सामान को बैन किए जाने को लेकर प्रोविजन किए गए हैं। 

जिसके तहत कोई भी दुकानदार, ट्रेडर, हॉकर, रेहड़ी वाला पॉलीथिन, प्लास्टिक कैरी बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम नॉन बायोडिग्रेडेबल मैटीरियल से बनी आइटम को मैन्युफैक्चर स्टोर और इम्पोर्ट सेल नहीं कर पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News