11वीं में एडमिशन लेने के लिए 4 जून से करवाएं रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 10:27 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : शहर के सरकारी स्कूलों में 11वीं क्लास में दाखिले इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिए गए हैं। बता दें कि पिछले वर्ष छात्रों-अभिभावकों को प्रौस्पेक्टस लेने के लिए स्कूलों में लंबी लाइनी पड़ी थी। लेकिन इस बार प्रोस्पैक्टस ऑनलाइन कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की वैबसाइट पर वीरवार से प्रौस्पेक्टस का लिंक दे दिया गया है। 

11वीं में दाखिला लेने वाले छात्र 4 से 14 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 20 हेल्प डेस्क भी बनाए जाएंगे, जहां पर छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 130 रुपए फीस भी ऑनलाइन ही भरनी होगी। बता दें कि 11वीं में स्कूलों में 12,500 सीटें हैं।

इन 20 स्कूलों में बनाए गए हैं हैल्प डैस्क :
-एन.आई.ई.एल.आई.टी सैक्टर-20
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-21
-गवर्नमैंट गल्र्स मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-20 बी
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-26
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-27
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल एम.एच.सी., मनीमाजरा
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-33
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-40
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-44
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-45
-गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-मनीमाजरा टाऊन
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-24
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-38
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-41
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-42
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-47
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-53
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल धनास आर.सी-11
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल करसान
-गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल मनीमाजरा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News