1 जून से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा महंगा, फेम 2 प्लान के तहत मिलेगी कम सब्सिडी
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 04:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एक जून से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना महंगा होने वाला है। सरकार ने एक जून 2023 और उसके बाद रजिस्टर होने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर फेम 2 योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है। इसकी जानकारी भारी उद्योग मंत्रालय ने बीते दिन दी। मंत्रालय के अनुसार इस सब्सिडी की रकम अब 10000 रुपये प्रति किलो वाट होगी, जो पहले 15000 रुपये प्रति किलोवाट की थी।
सरकार द्वारा जारी इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने वालों को कम सब्सिडी मिलेगी। हालांकि इसका असर दोपहिया वाहनों की बिक्री पर भी पड़ेगा। वही जानकारी के लिए बता दें कि 31मई तक वाहन खरीदने पर ज़्यादा सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है।