जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत ने नथिंग में 2.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः यूनिकॉर्न वेल्थ टेक कंपनी जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग में 2.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। निखिल कामत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह निवेश हाल ही में कंपनी द्वारा जुटाए गए 20 करोड़ डॉलर के कोष का हिस्सा है। कामत ने कहा कि यह निवेश कंपनी में 1.3 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर किया गया है। कामत ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा, "मैंने हाल ही में नथिंग के सीरीज सी राउंड में 1.3 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 2.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। उपभोक्ता तकनीक के भविष्य को आकार देने वाले ब्रांड का समर्थन करने पर मैं रोमांचित हूं।''
नथिंग ने हाल ही में सितंबर के मध्य में 20 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण हासिल करने की घोषणा की थी। कामत ने कहा कि कंपनी में निवेश करने के उनके मुख्य मापदंडों में उपकरण का डिजाइन शामिल था, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। इसके अलावा उत्पादों की उपयोगिता और संस्थापक की नवाचार क्षमता एवं उनकी प्रतिष्ठा भी महत्वपूर्ण कारण थे। कामत ने कहा, ‘‘2020 में स्थापित नथिंग 2024 तक भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका था, जिसमें सालाना आधार पर 577 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई थी। 2025 की दूसरी तिमाही तक इसने लगातार छह तिमाहियों तक यह खिताब अपने पास रखा और अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे निकल गया।''
नथिंग की शुरुआत करने से पहले इसके संस्थापक कार्ल पेई वनप्लस स्मार्टफोन कंपनी के सह-संस्थापक थे। पेई ने बताया कि कामत का नथिंग में शामिल होना ब्रांड के भविष्य के प्रति मजबूत विश्वास का संकेत है। उन्होंने कहा, ‘‘निखिल का हमारे साथ जुड़ना नथिंग और सीएमएफ को लेकर हमारी सोच और दृष्टिकोण पर एक मजबूत विश्वास का संकेत है। वह भारतीय उद्यमियों की नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो दूरदर्शी सोच रखते हैं, तेजी से काम करते हैं और वैश्विक प्रभाव बनाने का लक्ष्य रखते हैं। उनके साथ जुड़ना हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है। भारत नथिंग की यात्रा की शुरुआत से ही उसका केंद्र रहा है।"