भारत में जारा की आय 40.4% बढ़कर 2,562 करोड़ रुपए हुई, मुनाफा 77.6% बढ़ा
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक फैशन ब्रांड जारा की भारत में आय वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 40.42 प्रतिशत बढ़कर 2,562.50 करोड़ रुपए हो गई। ट्रेंट लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 77.66 प्रतिशत बढ़कर 264.30 करोड़ रुपए हो गया।
भारत में जारा स्टोर का परिचालन इंडिटेक्स ट्रेंट रिटेल इंटिया प्राइवेट लिमिटेड (आईटीआरआईपीएल) करती है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसकी कुल आय 1,824.82 करोड़ रुपए और मुनाफा 148.69 करोड़ रुपए था।