अगली जुलाई से बदल जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, होंगे ये बदलाव

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः अगले साल जुलाई में सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों से जारी होने वाले नए ड्राइविंग लाइसेंस और वीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स (आरसी) एक जैसे ही होंगे। इनके रंग, लुक, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स सब एक जैसे होंगे। खबरों के मुताबिक इन स्मार्ट डीएल और आरसी में माइक्रो चिप व क्यूआर कोड होंगे। इन कार्ड्स में मेट्रो और एटीएम कार्ड्स की तरह नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) भी होगा जिससे ट्रैफिक पुलिस को कार्ड में मौजूद सूचना तुरंत मिल जाएगी।

PunjabKesari

15 से 20 रुपए में हो जाएगा काम
नए डीएल में ड्राइवर से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी। जैसे कि क्या ड्राइवर ऑर्गन डोनर है या फिर क्या ड्राइवर स्पेशल डिजाइन गाड़ी चलाता है। रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्सर्जन नॉर्म्स से जुड़े फीचर की जानकारी आरसी पर ही दी होगी, जो प्रदूषण रोकने में मदद करेगी। इस नए डीएल या आरसी में 15-20 रुपए से अधिक का खर्च नहीं होगा।

PunjabKesari

मिलेगी ड्राइवर की सारी जानकारी
ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस बदलाव से ट्रैफिक का जिम्मा संभालने के जिम्मेदारों को भी सहूलियत होगी। उन्हें इससे गाड़ी और ड्राइवर की सभी डिटेल्स मिल जाएंगी। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस अपने पास मौजूद डिवाइस में नए कार्ड को डालते ही या क्यूआर कोड को स्कैन करते ही सारी डिटेल हासिल कर सकेंगे। कार्ड में मौजूद एनएफसी फीचर से इसकी सारी जानकारियों को तुरंत देखा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News