इस केमिकल कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 12:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में कोविड-19 की पहली लहर के बाद, भारतीय शेयर बाजार में बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक देखे गए हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इस साल कई स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों ने मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में जगह बनाई है लेकिन जो निवेशक यह मानते हैं कि बड़ा पैसा खरीदने या बेचने में नहीं है, बल्कि होल्ड करने में है, उन्होंने केवल मल्टीबैगर से कहीं ज्यादा रिटर्न कमाया है। दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite) एक ऐसा स्टॉक है जिसने पिछले 10 सालों में 10,413.5 फीसदी रिटर्न दिया है।

दीपक नाइट्राइट शेयर प्राइस
दीपक नाइट्राइट शेयर प्राइस पर अगर नजर डालें, तो इस केमिकल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 8 जुलाई 2011 को 18.50 रुपए प्रति स्टॉक मार्क से बढ़कर 9 जुलाई 2021 को 1,945 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि स्टॉक पिछले 10 में 105 गुना से अधिक बढ़ गया है।

निवेशकों को बनाया मालामाल
जैसा कि पिछले 10 सालों में दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत में वृद्धि से स्पष्ट है, अगर किसी ने 10 साल पहले काउंटर में 'buy, hold and forget' रणनीति के तहत 1 लाख रुपए का निवेश किया था, तो 1 लाख रुपए से 1.05 करोड़ रुपए हो गए होंगे।

अब भी है निवेश के मौके
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दीपक नाइट्राइट के शेयरों में और तेजी की उम्मीद है। दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत 11 फरवरी 2021 को ₹1,000 के स्तर पर ब्रेकआउट देने के बाद आसमान छू रही है। वास्तव में, स्टॉक अभी भी चार्ट पर सकारात्मक दिख रहा है। पैटर्न और कोई भी इस रासायनिक काउंटर को 2040 से 2100 रुपए के एक महीने के लक्ष्य के लिए 1880 रुपए से नीचे के स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए खरीद सकता है यानी अगर आप शेयर से कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास अब भी मौके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News