SBI यूजर्स के लिए जरूरी खबर, कल बंद रहेंगी इंटरनेट बैंकिंग और YONO सर्विस
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि 7 सितंबर 2025 को इंटरनेट बैंकिंग, YONO लाइट, YONO बिजनेस और अन्य ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। बैंक के अनुसार, यह व्यवधान सुबह 1:20 बजे से 2:20 बजे तक निर्धारित रखरखाव के कारण रहेगा।
हालांकि, SBI ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान UPI लाइट और ATM सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी असुविधा से बचने के लिए अपने डिजिटल लेनदेन समय देखकर प्लान करें।
SBI ATM पर मिलने वाली सर्विस
ग्रीन पिन- अपने कार्ड के लिए नया पिन बनाने के लिए पिन जनरेशन मेनू का उपयोग करें।
पिन चेंज- एसबीआई ग्राहक नियमित अंतराल पर अपने कार्ड का पिन बदलने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
बैलेंस इन्क्वायरी- एसबीआई ग्राहक इस सेवा का उपयोग अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की वास्तविक समय पर जांच करने के लिए कर सकते हैं। वे स्क्रीन पर बैलेंस दिखते ही व्यू विकल्प चुनकर ‘गो ग्रीन’ विकल्प भी चुन सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट- मिनी स्टेटमेंट ग्राहकों को उनके खाते में पिछले 10 लेनदेन की जानकारी प्रदान करता है।
क्रेडिट कार्ड भुगतान (वीजा)- ग्राहक किसी भी वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।