Yes Bank Q3 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट 349.7% बढ़कर हुआ 231.6 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2024 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः प्राइवेट लेंडर यस बैंक ने आज यानी शनिवार (27 जनवरी) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 349.7% बढ़कर 231.6 करोड़ रुपए रहा। बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 51.5 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

नेट इंटरेस्ट इनकम 2.4% बढ़ी

Q3FY24 में यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना (YoY) आधार पर 2.4% बढ़कर 2,017 करोड़ रुपए रही। बैंक का ग्रॉस-नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) या बैड लोन्स 2.0% रहा, जो पिछले साल के समान है। वहीं तीसरी तिमाही में बैंक का नेट NPA 0.9% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.0% था।

ग्रॉस NPA 4,457 करोड़ रहा

यस बैंक का ग्रॉस NPA दिसंबर तिमाही में बढ़कर 4,457 करोड़ रुपए हो गया, जो सितंबर तिमाही में 4,319 करोड़ रुपए रहा था। वहीं बैंक का नेट NPA Q3FY24 में बढ़कर 1,934 करोड़ रुपए हो गया। Q2FY24 में यह 1,885 करोड़ रुपए रहा था।

कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16% रहा

बेसल III नॉर्म्स के तहत यस बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो दिसंबर के अंत तक 16% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में यह 18% और इस वित्तीय वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 17.1% था। दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट टैक्स आउटगो सालाना आधार पर तीन गुना बढ़कर 78 करोड़ रुपए रहा। FY23 की तीसरी तिमाही में यह 17 करोड़ रुपए था।

प्रोविजंस 554.7 करोड़ रुपए रहा

​​​​​​​बैंक के प्रॉफिट में इस भारी उछाल का एक कारण समान समयावधि में प्रोविजंस में गिरावट है। बैंक ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के लिए 554.7 करोड़ रुपए दिए, जबकि वित्त वर्ष 23 की दिसंबर तिमाही में उसने 844.7 करोड़ रुपए दिए थे। हालांकि, सितंबर तिमाही के 500 करोड़ रुपए के आंकड़े की तुलना में दिसंबर तिमाही में प्रोविजंस ज्यादा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News