थोक महंगाई ढाई साल के उच्चतम स्तर 5.25% पर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः पैट्रोल ,डीजल के साथ चीनी तथा गेहूं की कीमतों में तेज बढ़ौतरी के कारण इस साल जनवरी में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर ढाई साल के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे पहले गत साल दिसंबर में थोक महंगाई दर 3.39 प्रतिशत तथा एक साल पहले जनवरी 2016 में 1.07 प्रतिशत रिणात्मक रही थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी तक थोक महंगाई दर 5.31 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 0.04 प्रतिशत रिणात्मक रही थी। 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार गत साल जनवरी की तुलना में इस साल जनवरी में पेट्रोल के दाम 15.66 प्रतिशत तथा डीजल के 31.10 प्रतिशत बढ़े हैं। इनके अलावा चीनी 22.83 फीसदी और गेहूं 9.49 फीसदी तथा दालें 6.21 फीसदी महंगी हुई हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News