हॉन्ग कॉन्ग में बिका दुनिया का सबसे महंगा कार पार्किंग स्पेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 10:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हॉन्ग कॉन्ग की एक 73 मंजिला इमारत 'द सेंटर' में एक पार्किंग स्पेस 969,000 डॉलर (6.78 करोड़ रुपए) में बिकी है, जिसके साथ ही यह अब तक का सबसे महंगा पार्किंग स्पेस बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्किंग स्पेस का आकार 134.5 वर्ग फीट है।
PunjabKesari
साउथ चाइना के एक अखबार के मुताबिक, पार्किंग स्पेस बेचने वाले शख्स जॉनी च्यूंग शुन-यी ने कहा कि उन्होंने अपना चौथा और अंतिम पार्किंग स्थल उस व्यक्ति को बेचा है, जिनका इस बिल्डिंग में ऑफिस है। उन्होंने हालांकि खरीदार की पहचान बताने से इनकार कर दिया।
PunjabKesari
हॉन्ग कॉन्ग की यह प्रॉपर्टी कितनी महंगी है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस पार्किंग स्पेस की कीमत प्रति वर्ग फुट 7,200 डॉलर (5 लाख रुपए) है, जबकि अमेरिका के मैनहट्टन में रियल एस्टेट का भाव 1,770 डॉलर (1.24 लाख) प्रति वर्ग फुट है। जिसका मतलब है कि हॉन्ग कॉन्ग का यह पार्किंग स्पेस न्यूयॉर्क के एक लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत से चार गुना ज्यादा महंगा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News