गोल्ड और म्यूचुअल फंड नहीं, रियल एस्टेट में जमकर निवेश कर रही महिलाएं

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट परामर्शदाता एनरॉक के एक अध्ययन से पता चला है कि 65 प्रतिशत महिलाएं निवेश के लिए रियल एस्टेट को तरजीह देती हैं जबकि 20 प्रतिशत महिलाएं शेयर बाजार और सिर्फ आठ प्रतिशत महिलाएं ही सोने में निवेश करना पसंद करती हैं। इस उपभोक्ता सर्वेक्षण के दौरान करीब 5,500 लोगों से सवाल किए गए, जिनमें से 50 प्रतिशत महिलाएं थीं। इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार, कम-से-कम 65 प्रतिशत महिला प्रतिभागियों ने रियल एस्टेट में निवेश करना चाहती हैं जबकि 20 प्रतिशत महिलाओं ने शेयर बाजार में निवेश को तरजीह दी। 

रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ आठ प्रतिशत महिलाओं ने सोना खरीदने और सात प्रतिशत ने सावधि जमाओं (एफडी) में निवेश को वरीयता दी। एनरॉक ने एक अन्य अध्ययन का जिक्र करते हुए कहा कि 83 प्रतिशत महिलाएं 45 लाख रुपए से अधिक कीमत का मकान तलाश रही हैं। करीब 36 प्रतिशत महिलाओं ने 45-90 लाख रुपए कीमत वाले मकान को वरीयता दी जबकि 27 प्रतिशत ने 90 लाख रुपए से 1.5 करोड़ रुपए के बीच के मकान को तरजीह दी। वहीं 45 लाख रुपए से कम कीमत के मकान खरीदने की इच्छा जताने वाली महिलाओं की संख्या कम थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News