स्नैपडील नहीं करेगी फ्लि‍पकार्ट के साथ मर्जर, अकेले बढ़ाएगी बि‍जनेस

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः फ्लिपकार्ट और स्‍नैपडील के विलय को स्नैपडील ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। स्‍नैपडील ने फ्लि‍पकार्ट के साथ होने वाले मर्जर के करार को तोड़ दि‍या है। कंपनी ने कहा है कि‍ वह अकेले ही आगे बढ़ेगी।

बता दें कि इससे पहले भी फ्लिपकार्ट को स्नैपडील ने झटका दिया था, जब स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के उस ऑफर को ठुकराया था, जिसमें उसे खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट ने 5500 करोड़ रुपए की पेशकश की थी। स्नैपडील के बोर्ड को लगता है कि फ्लिपकार्ट उसका वैल्युएशन कम लगा रही है।

सूत्रों ने आज बताया कि जैसपर इंफोटेक, जो स्‍नैपडील का परिचालन करती है, के बोर्ड ने फ्लिपकार्ट के 95 करोड़ डॉलर के प्रस्ताव को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी और अब इस पर छोटे शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी बाकी थी। हालांकि, स्‍नैपडील के फाउंडर्स कुणाल बहल और रोहित बंसल यह नहीं चाहते हैं कि स्‍नैपडील को फ्लिपकार्ट खरीदे। स्‍नैपडील की योजना पेमेंट वॉलेट फ्रीचार्ज और लॉजिस्टिक इकाई वल्‍कन एक्‍सप्रेस की बिक्री से मिलने वाली राशि से एक छोटे वर्जन में स्‍नैपडील का परिचालन आगे भी जारी रखने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News