वेस्टमिंस्टर कोर्ट की जज ने पूछा- क्या नीरव को भी माल्या वाले बैरक में रखा जाएगा

Saturday, Mar 30, 2019 - 12:00 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को भगोड़े हीरे कारोबारी नीरव मोदी की प्रत्यर्पण सुनवाई के दौरान उस समय सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई, जब सुनवाई कर रहीं जज एमा आर्बुथनॉट ने पूछा कि भारत प्रत्यर्पित होने की दशा में क्या मोदी को भी विजय माल्या के साथ मुंबई की आर्थर रोड जेल की उसी बैरक में रखा जाएगा? कोर्ट में सुनवाई की शुरुआत में चीफ मैजिस्ट्रेट अर्बथनॉट ने कहा कि उन्होंने दिसंबर में माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था और तभी से लग रहा था कि उन्हें आगे भी ऐसा करना पड़ेगा। जज ने पूछा, 'क्या आपको पता है कि नीरव मोदी को भारत की किस जेल में रखा जाएगा?'

नीरव और माल्या को एक ही जेल में रखा जाएगा
भारत की तरफ से बहस कर रहे क्राउन प्रॉसेक्यूशन सर्विस ने कहा कि उनको प्रत्यर्पण के बाद मुंबई ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'नीरव को उसी आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा जिसे माल्या के लिए भी तैयार किया गया है।' इस पर जज ने कहा, 'क्या दोनों को एक ही सेल में रखा जाएगा? पर्याप्त जगह तो है ना?' 

बता दें कि भारत ने यूके को जानकारी दी है कि माल्या को जेल में दोमंजिला कॉम्प्लेक्स के हाई सिक्यारिटी बैरक में रखा जाएगा। आर्थर रोड जेल में हाई सिक्यॉरिटी सेल तैयार की गई है जिसमें माल्या को रखने की तैयारी है। माल्या 9,000 करोड़ के लोन फ्रॉड का आरोपी है। हालांकि वह प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है। 

इसी जेल में अजमल कसाब को भी रखा था
जिस जेल कॉम्प्लेक्स में माल्या को रखने की तैयारी है उसी में मुंबई हमले के दोषी आतंकी अजमल कसाब को भी रखा गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक यह जेल देश की सबसे अच्छी जेल है। अधिकारी ने कहा कि इस जेल में चिकित्सा की अच्छी सुविधाओं के साथ सख्त सुरक्षा का इंतजाम है। ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को भगोड़े हीरे कारोबारी नीरव मोदी की प्रत्यर्पण सुनवाई के दौरान उस समय सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई, जब सुनवाई कर रहीं जज एमा आर्बुथनॉट ने पूछा कि भारत प्रत्यर्पित होने की दशा में क्या मोदी को भी विजय माल्या के साथ मुंबई की आर्थर रोड जेल की उसी बैरक में रखा जाएगा? सुनवाई शुरू होते ही जज आर्बुथनॉट ने पिछले साल दिसंबर में माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश देने को याद करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले (नीरव मोदी केस) में ‘देजा-वू’ जैसा अहसास हो रहा है। 
 

jyoti choudhary

Advertising

Related News

Vodafone Idea को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, शेयर लुढ़का

हाई कोर्ट ने Amul के ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने वाली इतालवी कंपनी को रोकने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट का सहारा को आदेश, 15 दिन में जमा करने होंगे 1000 करोड़

EV सब्सिडी के बिना भी लागत को बनाए रख सकते हैं लेकिन प्रोत्साहन का विरोध नहीं: गडकरी

बांग्लादेश पर 67,000 करोड़ का बकाया, फिर भी अडानी ग्रुप जारी रखेगा बिजली सप्लाई

जापान के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर को 0.25% पर स्थिर रखा

सुप्रीम कोर्ट Byju''s के खिलाफ दिवाला कार्यवाही से संबंधित याचिकाओं पर 17 सितंबर को करेगा सुनवाई

क्या अक्टूबर में कार-होम Loan होगा सस्ता? RBI गवर्नर ने दिया यह जवाब

Spicejet पर वित्तीय संकट, 58 विमानों में से 36 ठप, जानें क्या है पूरा मामला

जानें जालंधर में क्या है 22K, 23K और 24K सोने का भाव