Bank Closed on Wednesday: 23 जुलाई को बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? जानिए RBI का अपडेट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 03:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सावन शिवरात्रि, जो भगवान शिव को समर्पित एक प्रमुख पर्व है, इस वर्ष बुधवार, 23 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी। उत्तर भारत के कई राज्यों में यह दिन धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, खासकर कांवड़ यात्रा के चलते। इसी वजह से लोग इस उलझन में हैं कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे?
क्या 23 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वर्ष 2025 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 23 जुलाई को कोई राष्ट्रीय बैंक अवकाश घोषित नहीं किया गया है यानी देशभर में बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, कुछ राज्यों में स्थानीय स्तर पर सावन शिवरात्रि के अवसर पर छुट्टी हो सकती है लेकिन यह RBI की अधिसूचित छुट्टियों में शामिल नहीं है।
जुलाई 2025 में बैंक अवकाश की प्रमुख तिथियां
- 26 जुलाई (शनिवार) – चौथा शनिवार, देशभर में सभी बैंक बंद
- 27 जुलाई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी त्योहार के कारण बैंक बंद
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक शाखाएं बंद होने के बावजूद, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी सेवाएं 24×7 उपलब्ध रहेंगी। इसलिए ग्राहक इन माध्यमों से फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक जैसे कार्य आसानी से कर सकते हैं।