पर्याप्त स्टाक के बीच उठाव सुस्त पडने से गेहूं कमजोर

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः पर्याप्त स्टाक के बीच आटा मिलों की मांग कमजोर पडने से दिल्ली थोक अनाज बाजार में गेहूं मे 70 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। वही मांग बढ़ने से चावल बासमती में तेजी का रूख रहा।  

बाजार सूत्रों के अनुसार गेहूं का रिकार्ड उत्पादन की खबरों के बीच आटा मिलों की मांग कमजोर पडने से थोक बाजार में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई। गेहूं देशी और गेहूं दडा फ्लोर मिल के भाव 70 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 2730 से 3030 रुपए और 1960 से 1970 रुपए क्विंटल बंद हुए। आटा चक्की डिलीवरी के भाव 70 रूपये टूटकर 1970 से 2000 रुपए प्रति 90 किलो बंद हुए।   

आटा फ्लोर मिल और मैदा के भाव क्रमश: 1120 से 1130 रुपए और 1190 से 1200 रुपए से घटकर क्रमश: 1070 से 1080 रुपए और 1160 से 1170 रुपए प्रति 50 किलो बंद हुए। जबकि मांग बढने से चावल बासमती कामन और पूसा 1121 क्वालिटी के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 7300 से 7500 रुपए और 6100 से 7500 रुपए क्विंटल बंद हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News