WhatsApp: अब वीडियो कॉल के दौरान शेयर कर सकेंगे स्क्रीन, जुकरबर्ग ने खुद की नए फीचर की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 05:59 AM (IST)

नई दिल्लीः मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए स्क्रीन साझा करने और ‘लैंडस्केप मोड' की सुविधा शुरू की है। मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। ‘लैंडस्केप' एक क्षैतिज ‘मोड' है जिसका उपयोग वेब पेज, तस्वीर, दस्तावेज या संदेश जैसी विस्तृत स्क्रीन सामग्री को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है। 
PunjabKesari
जुकरबर्ग ने फेसबुक पर दी इसके बारे में जानकारी
जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘हम व्हॉट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन साझा करने की सुविधा जोड़ रहे हैं।'' स्क्रीन साझा करने की सुविधा से उपयोगकर्ताओं को कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का ‘लाइव' दृश्य साझा करने की अनुमति मिलेगी। 
PunjabKesari
लैंडस्केप मोड में भी उठा सकते हैं वीडियो कॉल का आनंद
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा ‘शेयर' आइकन पर क्लिक करके और एक विशिष्ट एप्लिकेशन साझा करने या पूरी स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकती है। मेटा ने कहा, ‘‘अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और साझा करने के अनुभव को लेकर ‘लैंडस्केप मोड' में वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News