दावोस में 22-26 मई को होगी डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 06:48 AM (IST)

नई दिल्ली/दावोसः विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने शुक्रवार को कहा कि नए कार्यक्रम के मुताबिक उसकी वार्षिक बैठक 2022 का आयोजन दावोस में 22-26 मई के दौरान किया जाएगा। कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद यह पहली वैश्विक प्रत्यक्ष रूप से आयोजित बैठक होगी। यह घोषणा डब्ल्यूईएफ दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन हुई। 

सम्मेलन का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 17 जनवरी से किया गया। इससे पहले वार्षिक बैठक का आयोजन 17 जनवरी से ही प्रस्तावित था, जिसे बाद में ओमीक्रोन संक्रमण के चलते टाल दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News