लंबी सर्दियों के चलते आम की फसल हुई बर्बाद, बढ़ सकते है आम के दाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 03:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आम के शौकीनों को अक्सर गर्मियों की इंतजार रहता है लेकिन इस बर ऐसा लग रहा है। ये इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है। इस साल लंबी सर्दियों के चलते आम की फसल न सिर्फ लेट है बल्कि इस बार 25 फीसदी तक उत्पादन कम भी हुआ है। ऐसे में आम लेट तो होगा ही और मिलेगा भी महंगा। अहदाबाद की फल मंडी में कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र से आम आता है। पायरी, सुंदरी और हापुस जैसी वैरायटी का आना शुरु भी हुआ है लेकिन इस बार भाव करीब 25 फीसदी ऊपर है।

पिछले साल जिस आम की कीमत 100 से 250 रुपए प्रति किलो थी वो इस साल 150 से 300 पर चल रहा है। अहमदाबाद की नरोडा फल मंडी में इन दिनो थोड़ी सुस्ती है। मार्च का महीना खत्म होने को है और इस वक्त तक आम वाले ट्रको का आना जाना फाफी कम है। आमतौर पर इस वक्त तक रोज 30 से 35 ट्रक आम मंडी आता है लेकिन इस साल से संख्या 10 से ऊपर नहीं गई है। आम कारोबारियों का कहना है कि इसके लिए लंबी सर्दियां जिम्मेदार है और जिससे उत्पादन में भारी कमी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News