Voltas का मुनाफा पहली तिमाही में 51 प्रतिशत घटकर 81.77 करोड़ रुपये हुआ

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा समूह की एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी वोल्टास ने शुक्रवार को कहा कि जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 50.83 प्रतिशत घटकर 81.77 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उसके कारोबार पर असर पड़ा।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 166.32 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ हासिल किया था। वोल्टास ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी कुल आय 49.41 प्रतिशत घटकर 1,364.34 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,697.27 करोड़ रुपये थी। वोल्टास ने कहा कि जून 2020 तिमाही के दौरान समूह का परिचालन और वित्तीय परिणाम कोरोना वायरस महामारी और उसके चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News