वोडाफोन आइडियाका तीसरी तिमाही का घाटा कम हो कर 4,532 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत घाटा कम हो कर 4,532.1 करोड़ रुपए रहा। इंडस टावर्स के शेयर बेचने से एक बार की आय से उसका घाटा सीमित हुआ है। कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 6,438.8 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने इंडस टावर्स का भारती इंफ्राटेल के साथ विलय होने पर उसमें अपनी 11.15 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,760 करोड़ रुपए में बेची। वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रविन्द्र ठक्कर ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में, हमने ‘ ग्रहकों को जोड़े रखने और परिचालन कार्य के मामले में अधिक अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें हमें वीआई गीगानेट से मदद मिली।'' 

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही की 11,089.4 करोड़ रुपए परिचालन आय की तुलना में इस बार 10,894 करोड़ रुपए की आय दर्ज की। इसमें 1.7 प्रतिशत गिरावट दर्शाता है। वीआईएल बोर्ड ने ऋण-पत्र और शेयरपूंजी के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News