वोडाफोन आइडिया का घाटा तीसरी तिमाही में बढ़कर 7,231 करोड़ रुपए, रेवेन्यू में 10.8% की गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के तिमाही नतीजे आ गए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड घाटा बढ़कर 7,230.9 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 4,532.1 करोड़ रुपएका घाटा हुआ था।

रेवेन्यू में 10.8% की गिरावट
वोडाफोन आइडिया ने बताया कि इस अवधि में ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 10,894.1 करोड़ रुपए से 10.8 प्रतिशत की कमी आई और यह घटकर 9,717.3 करोड़ रुपए रहा।

सब्सक्राइबर्स भी घटे
इसके अलावा, कंपनी के सब्सक्राइबर्स में भी कमी आई है। कंपनी का सब्सक्राइबर बेस घटकर 24.72 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 26.98 करोड़ था। टैरिफ हाइक के बावजूद कंपनी की प्रति यूजर औसत आय (ARPU) लगभग पांच प्रतिशत घटकर 115 रुपए रह गई, जो 2020-21 की समान तिमाही में 121 रुपए थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News