वरिष्ठ नौकरशाह विक्रम देव दत्त को नियुक्त किया गया एयर इंडिया का नया प्रमुख

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 06:19 AM (IST)

नई दिल्लीः वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विक्रम देव दत्त एयर इंडिया लिमिटेड के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किए गए हैं। एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह को हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया के बीच यह खबर आई है। मंत्रालय की नियुक्ति समिति ने एयर इंडिया के सीएमडी के रूप में दत्त के नाम को मंजूरी दी। 

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 1993 बैच आईएएस अधिकारी दत्त को अतिरिक्त सचिव के स्तर और वेतन पर एयर इंडिया लिमिटेड का प्रमुख नियुक्त किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एयर इंडिया की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टाटा समूह की 18,000 करोड़ रुपए की बोली स्वीकार की थी। हालांकि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। एयरलाइन को टाटा समूह को सौंपे जाने से पहले विभिन्न नियामक मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News