बारिश से आसमान पर सब्जियों की कीमतें, दोगुने हुए दाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 01:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सब्जियों की कीमतों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। कई हिस्सों में बेमौसम बारिश के कारण सब्जियों की आवक कम हो रही है जिससे कीमतें आसमान पर हैं। जो लौकी 20 से 30 रुपए किलो थी, अब वही 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही है। तोरी का दाम 60 रुपए किलो तक पहुंच चुका है।

कॉलोनियों में ठेली से सब्जी खरीदने वालों पर भी महंगाई की मार पड़ी है। विक्रेता किलो में नहीं बल्कि पाव में रेट बता रहे हैं। दुकानदारों ने इसके लिए बरसात को जिम्मेदार ठहराया है। बाजार में केवल सीताफल और बैंगन के दाम सुनकर कुछ सुकून मिल रहा है। दाम तो इनके भी बढ़े हैं, लेकिन बाकियों की तुलना में कम। सीताफल 20 से 30 रुपए किलो है। इन दिनों इसकी आवक इंदौर से हो रही है। बैंगन का दाम 30 रुपए से बढ़कर 40 रुपए किलो हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News