वेदांता का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 57% घटकर 3,132 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः दिग्गज खनन कंपनी वेदांता का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत घटकर 3,132 करोड़ रुपए रहा। मुख्य रूप से एल्यूमिनियम कारोबार सुस्त रहने से कंपनी का लाभ कम हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। वेदांता ने इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,261 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसका राजस्व पांच प्रतिशत घटकर 37,225 करोड़ रुपए रहा, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 39,342 करोड़ रुपए था। वेदांता ने एक अन्य अधिसूचना में बताया कि निदेशक मंडल ने नवीन अग्रवाल और प्रिया अग्रवाल को और पांच वर्ष के लिए बतौर निदेशक दोबारा नियुक्त किया है। जहां नवीन कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल के भाई हैं, वहीं प्रिया अनिल की बेटी हैं। वेदांता का सकल कर्ज मार्च अंत में बढ़कर 66,182 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष 51,109 करोड़ रुपए जबकि दिसंबर, 2022 में 61,550 करोड़ रुपए था।