वेदांता समूह ओडिशा में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करेगा

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 01:50 PM (IST)

भुवनेश्वरः वेदांता समूह ओडिशा में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करेगा, जिससे एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, कंपनी की योजना के तहत क्योंझर में 2,000 करोड़ रुपए की लागत से एक लौह-मिश्रधातु (फेरो-अलॉय) संयंत्र लगाया जाएगा। इसके अलावा झारसुगुड़ा में एक नया एल्युमिनियम पार्क और राज्य सरकार द्वारा तय की गई जगह पर एक और एल्युमिनियम पार्क स्थापित किया जाएगा। यह निवेश प्रस्ताव बृहस्पतिवार को वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात के दौरान राज्य सरकार के समक्ष रखा। कंपनी पहले ही ओडिशा में लगभग एक लाख करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा गया, ‘‘वेदांता समूह ओडिशा में करीब एक लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा, जिससे एक लाख से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे।'' मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी बताया कि राज्य सरकार इन परियोजनाओं के लिए पूरी सहायता देगी, जिसमें भूमि उपलब्ध कराना और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News