अमेरिका-रूस तनाव से Crude Oil के दाम में उछाल, भारतीय Petrol-Diesel की कीमतों पर संकट गहराया
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 11:22 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव ने एक बार फिर वैश्विक कच्चे तेल (Crude Oil) के बाजार को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी कच्चे तेल और गैस रिफाइनरीज पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला जिसक कारण तेल आयात पर निर्भर देशों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। कारोबारी सत्र के दौरान कच्चा तेल 4% से अधिक महंगा हो गया और कीमतें तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गईं। 7 अक्टूबर के बाद पहली बार कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गई है।
भारत की चुनौतियां बढ़ीं
भारत, जो अपनी जरूरत का 80% कच्चा तेल आयात करता है, इस बढ़ोतरी से सबसे अधिक प्रभावित होगा। रूसी तेल पर नए प्रतिबंध भारत और चीन जैसे बड़े खरीदारों के लिए तेल आयात महंगा बना सकते हैं। भारत और चीन ने अब विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है। कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 3.7% बढ़कर 79.76 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 3.6% बढ़कर 76.57 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
तेल की मांग में बढ़ोतरी का अनुमान
जेपी मॉर्गन के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में वैश्विक तेल मांग में सालाना आधार पर 1.6 मिलियन बैरल प्रति दिन की वृद्धि होगी, जो मुख्यतः हीटिंग ऑयल, केरोसीन और एलपीजी की मांग से प्रेरित है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की उम्मीदें खत्म
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मार्च 2024 के बाद से स्थिर हैं। सरकार ने मार्च में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती की थी। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए कीमतों में कमी की संभावना नहीं दिख रही।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (11 जनवरी 2025)
- नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.77, डीजल ₹87.67
- मुंबई: पेट्रोल ₹103.50, डीजल ₹90.03
- कोलकाता: पेट्रोल ₹105.01, डीजल ₹91.82
- चेन्नई: पेट्रोल ₹100.80, डीजल ₹92.39