अमेरिकी बाजार धड़ाम, हफ्ते में दूसरी बार रुकी ट्रेडिंग

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 09:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी बाजारों में गुरुवार शाम को भी बड़ी गिरावट देखी गई। न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज का इंडैक्स डाऊ जोंस खुलते हुए 1400 अंक से ज्यादा लुढ़क गया, जिसके चलते हफ्ते में दूसरी बार अमेरिकी बाजारों में ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। इससे पहले सोमवार को भी अमरीकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट के चलते ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। गुरुवार शाम अमेरिकी बाजार 1700 अंक गिर कर ट्रेड कर रहा था।

24 फीसदी तक टूटे प्रमुख कंपनियों के शेयर्स
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों में ट्रैवल बैन लगाने के बाद आज S&P 1500 एयरलाइंस इंडेक्स में 10.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसमें क्रुज लाइनर्स कार्निवल कॉरपोरेशन और रॉयल कैरेबियन क्रुज लिमिटेड के शेयरों में क्रमश: 17 फीसदी और 24 फीसदी ​की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। बोइंग के शेयरों में 15 फीसदी देखने को मिली है। 737 MAX जेट में खामियों की खबरों के बीच इस स्टॉक में इस साल अब तक 40 फीसदी की गिरावट रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News